गोपालगंज: सारण व तिरहुत को रेल सेवा से जोड़ने के लिए होगा आंदोलन
सारण प्रमंडल और तिरहुत प्रमंडल को रेल सेवा से जाड़ने की मांग को लेकर कवायदें तेज हो हआ है। इस मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी शुरु हो गई है। आम सभा की तैयारी को लेकर मंगलवार को एक बैठक हुई।
बैठक सभा को सम्बोधित करते हुए जिला पार्षद विजय बहादुर यादव ने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी सारण एवं तिरहुत को रेल लाइन से जोड़ने के लिए अभी तक शासन प्रसासन ने कार्य शुरु नही किया जा सका है। जो कि काफी दुःखद है। इस वर्ष केन्द्र सरकार के रेल मंत्रालय ने रेल लाइन सर्वे का टेंडर निकाल दिया है जो राजापट्टी स्टेशन से सतरघाट एवं बंगराघाट के बीच से साहेबगंज, केशरियया को जोड़ने वाली नई रेल पथ हाजीपुर, वैशाली, साहेबगंज, केशरिया होते हुए नंदनगढ़ लौरिया तक जायेगी। जिसके लिए सारण, चम्पारण और मुजफ्फरपुर के लोगों से जन जागरूकता पैदा करने के लिए एक विराट आम सभा का आयोजन किया गया है। जिसमे सैकड़ों ग्रामीण शामिल होंगे। वहीं छात्र नेता मनीष ऋषी ने कहा कि सारण, चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से रेल अभियान के प्रति काम करने वाले दर्जनों नेताओ को आने की संभावना है।
बैठक में सौरभ दुबे,अमन सिंह, रामानुज सिंह, रमेश सिंह राजू, रामेश्वर राय, लाल बहादुर प्रसाद गुप्ता, भरत राय , महेश राय,राजेन्द्र सिंह, दीपक पाण्डेय, बिटू सिंह, विक्की कुमार आदि उपस्थित थे।