गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार एक शिक्षक को कुचला, शिक्षक की घटना स्थल पर हुई मौत
गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार एक शिक्षक को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गयी। हादसा महम्मदपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर एनएच-27 पर हुआ। मृतक शिक्षक की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुधसी गांव निवासी प्रबंधन सिंह के पुत्र सुशील कुमार सिंह के रूप में किया गया है। महम्मदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक सुशील कुमार सिंह मोतिहारी जिला के करान बैरिया माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। स्कूल में बच्चों को पढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान महम्मदपुर ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिससे बाइक सवार शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।