गोपालगंज: जल-नल योजना में हुई व्यापक धांधली की उच्चस्तरीय जांच कराने की राजद ने उठाई मांग
गोपालगंज राजद ने हथुआ तथा फुलवरिया प्रखंड के दर्जनों पंचायतों में जल-नल योजना में हुई व्यापक धांधली और अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। इस संदर्भ में राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने आज पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।
प्रधान सचिव को लिखे पत्र में इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने कहा है कि हथुआ और फुलवरिया प्रखंड के दर्जनों पंचायतों में कुछ जनप्रतिनिधियों के एक गिरोह द्वारा वार्ड सदस्यों की मिलीभगत से जल-नल योजना में व्यापक धांधली कर बड़े पैमाने पर सरकारी राशि की लूट खसोट की गई है।
उन्होंने कहा कि हथुआ प्रखंड के बरी ईशर, सेमराव, सवरेजी, रतनचक, कुसौधी, सिंगहा, हथुआ, कंधगोपी, मछागर जगदीश और सुहागपुर तथा फुलवरिया प्रखंड के बैरागी टोला, चुरामन चक, कोयलादेवा, गणेश डूमर तथा बड़ी कररिया पंचायतों में जल नल योजना का एक भी काम मानक के अनुसार नही हुआ है। इन सभी पंचायतों में दबंग जनप्रतिनिधियों के एक सिंडिकेट द्वारा घटिया कार्य करा कर सरकारी धन का बड़े पैमाने पर लूट खसोट किया गया है।
इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने प्रधान सचिव से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर राजद जन आंदोलन करेगा।