गोपालगंज में महिला से लूट की हुई कोशिश, ग्रामीणों ने लूटेरों को पकड़ कर किया जमकर पिटाई
गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्म बारी मोड़ के समीप जीविका समूह की महिला से लूट की कोशिश करते दो लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़कर किया जमकर पिटाई कर दिया। वही सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लूटेरो को अपने कब्ज़े में लेकर पूछताछ कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीविका समूह की महिला स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रही थी। तभी धर्म बारी मोड़ के समीप सुनसान जगह पाकर जीविका महिला को अकेले देख दो लुटेरों ने 2 लाख रूपये लूटने की कोशिश की। तभी वहां पर कुछ ग्रामीण पहुँच गए और फिर ग्रामीणों ने लुटेरों को धर दबोचा फिर जमकर पिटाई कर दी। जब इसकी सूचना स्थानीय थाना को लगी तो मौके पर पाकर दोनों लुटेरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुरा कर बैकुंठपुर पीएससी इलाज हेतु लाया गया। बैकुंठपुर पुलिस दोनों लूटेरो से पूछताछ करने में लगी है ताकि गिरोह का पर्दाफाश हो सके।
आपको बता दें कि 12 फरवरी 2022 को बैकुंठपुर के ही पकरी मोड़ के समीप अपराधियों ने सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी साथ में 4,75,000 रुपया की लूट कर लिया था। ऐसा ही घटना आए दिन होते रही है। प्रशासन जितना भी कर ले अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है।