गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड में गर्भवती महिलाओं व बच्चीयों के नाम से किया गया वृक्षारोपण
गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के माझा गोसाई पंचायत स्थित गणेश स्थान मांझा पंचायत भवन पर शनिवार को पदाधिकारियों कि उपस्थिति में आरोग्य ग्राम कचहरी व जल जीवन हरियाली के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ जीरो से 2 वर्ष के बच्चों और बच्चियों का टीकाकरण अपनी उपस्थिति में कराया गया। जिसमें बीडीओ कृष्णा राम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार रंजन मनरेगा पीओ भागीरथ प्रसाद साह स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार प्रखंड समुदायिक उत्प्रेरक सुनिल कुमार स्थानीय मुखिया सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
वहीं एएनएम के द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच तथा शून्य से दो वर्ष के बच्चे एवं बच्चियों का टीकाकरण किया गया। उसके बाद एक यूनिट हरे-भरे पौधे गर्भवती महिलाओं व बच्चियों के नाम से लगायें गयें। जिसकी शुरुआत पंचायत भवन परिसर के अलावे प्राचीन भगवान श्री गणेश मंदिर के परिसर में एक यूनीट पौधा लगाकर कर कि गई। वहीं सभी लोगों ने हाथ में पौधा लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।
मौके पर परमेश्वर यादव, बीएफटी संतोष यादव, सूनिल कुमार, डा राजेश तिवारी, कुमार सोनू बिपिन राय तथा आरती कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रहे।