गोपालगंज: राजद के सदस्यता अभियान के तहत सैकड़ो छात्र और युवाओं ने की सदस्यता ग्रहण
गोपालगंज राजद कार्यालय पर आयोजित समारोह में छात्र राजद के जिलाध्यक्ष अमित यादव और युवा राजद के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पप्पू के नेतृत्व में आये सैकड़ों छात्र और युवाओं को राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस अवसर परजिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने कहा कि युवाओं का राजद के प्रति लगातार जुड़ाव बढ़ रहा है और वे राजद से जुड़ रहे हैं, आने वाले दिनों में भारी संख्या में और भी छात्र और युवा राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड और बाजारों में कैम्प लगा कर लोगों को राजद से जोड़ा जाएगा।
राजद की सदस्यता लेने वालों में उपेन्द्र कुमार पड़ित, मुरलीधर कुँवर, नेहाल सिंह, दीपक कुमार, राजा बाबू,संदीप कुमार,पंकज सिंह, राहुल सिंह,जयराम यादव और छोटू सिंह आदि थे।
इस मौके पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, पंकज राय आदि मौजूद थे।