गोपालगंज में एएसआई का विडियो वायरल, अपनी जान की हिफाजत के लिए लगा रहा है गुहार
गोपालगंज में एक एएसआई का विडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल विडियो में एएसआई गुहार लगते हुए दिखायी दे रहा है। यह वायरल विडियो गोपालगंज जिले के भोरे थाना का है। एएसआई सुरेंद्र राय है। जो पुलिस कप्तान को आवेदन देकर अपनी जान की हिफाजत के लिए गुहार लगाई है और अपना तबादला कहीं और करने का आग्रह भी किया है।
आपको बता दें कि भोरे थाना के एएसआई सुरेंद्र राय भोरे के कोल्ड स्टोरेज के मालिक रामाश्रय सिंह हत्याकांड के आरोपी अवधेश गोंड के घर जांच के लिए गए थे। जांच कर लौटे एएसआई सुरेंद्र राय के मोबाइल पर रामाश्रय के भाई हरिनारायण सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट में मैं जैसा कहूं वैसा ही लिखिए नहीं तो अंजाम बुरा हो सकता है।
दरअसल रामाश्रय सिंह हत्याकांड से पूर्व हत्या के आरोपी अवधेश गोड़ ने अनुसूचित जाति जनजाति के थाने में आवेदन देकर रामाश्रय सिंह और उनके भाई हरिनारायण सिंह पर आरोप लगाया था कि इन लोगों ने मुझे घर से बंदूक के बल पर पेट्रोल पंप पर लाकर मेरे साथ मारपीट की गई थी। जिसकी जांच करने एएसआई सुरेंद्र राय बसदेवा गए हुए थे। वहां से लौटने के बाद एसआई सुरेंद्र राय को हरिनारायण सिंह के द्वारा धमकी भरा फोन आया की जांच रिपोर्ट में मैं जैसा कहूं वैसा ही लिखिए नहीं तो अंजाम बुरा होगा।
जब सूबे की सरकार में बिहार पुलिस असुरक्षित है तो आम लोगों का क्या होगा। ऐसे में बिहार के सुशासन की पोल खोल कर रख देता है।