गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पम्प से 2 लाख 42 हजार रूपये लुटे
गोपालगंज में बाईक सवार बेख़ौफ़ अपराधियों ने पेट्रोल पम्प से जहा 2 लाख 42 हजार रूपये की लूटपाट की। वही विरोध करने पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मियों के साथ मार पिट भी किया। घटना सिधवलिया थाना के रामपुर गांव के समीप स्थित एन एच 28 पेट्रोल पम्प की है।
जानकारी के मुताबिक जब पेट्रोल पम्प के कर्मी खाना खा रहे थे, तभी हथियार के साथ चार बाइक पर सवार 12 अपराधी आए और लूटपाट करने लगे। कर्मियों के द्वारा विरोध करने पर मारपीट करने लगे। उसके बाद सभी कर्मियों को बंधक बना कर आलमारी की चाभी लेकर उसमें रखे 2 लाख 42 हजार रुपया लूट लिया। साथ ही पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरा तोड़कर उसका डीवीआर भी अपने साथ लेते गए। इस घटना के बाद पेट्रोल पम्प के मैनेजर ने इसकी सूचना सिधवलिया पुलिस को दी। सूचना मिलाने के बाद सिधवलिया पुलिस और सदर एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जाँच में जुट गए है।
बरहाल अभीतक किसी भी अपराधी की गिरफ़्तारी नही हो सकी है।