गोपालगंज: जदयू संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम घोषित, निर्वाची पदाधिकारी और पर्यवेक्षकों का चयन
गोपालगंज जदयू जिला कार्यालय में प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रो त्रिभुवन सिंह की अध्यक्षता एवं जिला चुनाव पर्यवेक्षक अशरफ अंसारी, जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल की उपस्थिति में एक बैठक हुई। बैठक में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड पर्यवेक्षक उपस्थित हुए।
निर्वाचन पदाधिकारी प्रो त्रिभुवन सिंह ने बताया की लल्लन मांझी, प्रदीप जयसवाल, फैज अहमद को उप निर्वाचन पदाधिकारी मनोनित किया गया है। वहीं पवन कुमार विनोद कुमार सिंह आनंद शर्मा को जिला मुख्यालय निर्वाचन प्रभारी मनोनीत किया गया है। उन्होंने प्रखंड अध्यक्षों के चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा की। प्राथमिक इकाई एवं प्रखंड परिषद् सदस्य का चुनाव 28 अगस्त से 2 सितम्बर तक होगा। वहीं जिला परिषद् सदस्यों का चुनाव हेतु 3 सितम्बर को मतदाता सूचि का प्रकाशन होगा। प्रखंड सदस्यों एवं जिला परिषद् सदस्यों का चुनाव 4 सितम्बर से 8 सितम्बर तक होगा।