गोपालगंज नगर थाने के समीप ज्वेलरी दूकान से दिन दहारे दहाडे गहनों की हुई चोरी
गोपालगंज नगर थाना के समीप मार्केट में स्थिति तिवारी ज्वेलर्स नामक दूकान से दो शातिर चोर ग्राहक के रूप में आ कर दिन दहाड़े गहनों की चोरी कर ली.
घटना के बारे में बताया जाता है की तिवारी ज्वेलर्स दुकानदार अपने दुकान में आये ग्राहकों को आभुषण दिखा रहा था. इसी क्रम में ग्राहक बनकर आये चोरों ने आभुषण देखने के बाद कुछ आभुषण को अपने जेब में रखकर वहाँ से चल दिए. चोरी हुए गहनों की कीमत करीबन तीन लाख रुपये बतायी जा रही है.
ग्राहक बन के आए चोर जब आभुषण लेकर दूकान से फ़रार हो गए तब इस बात की जानकारी दुकानदार को हुई. तब उसे जा कर एहसास हुआ की जिसे वो ग्राहक समझ आभूषण दिखा रहा था दरअसल दो चोर थे. घटना की जानकारी होते ही दुकानदार ने तुरंत इसकी सुचना नगर थाना को दी. चोरी की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष निगम कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले के बारे में विस्तृत जानकारी ली. दुकान मे लगे सीसीटीवी की फुटेज में चोरो की सभी हरकते कैद हो गयी है. सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पुलिस जाँच में जुट गयी है.
Still they police have not done anything , Please publish a follow up story on this .