गोपालगंज में 5400 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक ट्रक जब्त, ड्राईवर गिरफ्तार
गोपालगंज में शराब कारोबारियों के मनसूबे पर पुलिस लगातार पानी फेर कामयाबी हासिल करते दिख रही है. इसके बावजूद शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर कुच्याकोट पुलिस को बड़ी सफलता तब मिली जब एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की.
बताया जाता है की गोपालगंज एसपी रविरंजन कुमार को मिली गुप्त सुचना के आधार पर कुचायकोट पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग के क्रम में शक के आधार पर वहाँ से गुज़र रहे ट्रक संक्या HR-55Q-2150 को रोका गया और उसकी सघन जाँच की गयी. जाँच के दौरान ट्रक पर 205 कार्टून में कुल 5400 बोतल हरयाणा निर्मित विदेश शराब बरामद हुआ. ट्रक ड्राईवर जो की पंजाब के पटियाला जिला के देववासी थाना क्षेत्र के इशापुर गाँव निवासी प्रीतम सिंह का पुत्र जगदीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
कुचायकोट पुलिस द्वारा गिरफ्तार ड्राईवर से पूछ ताछ एवं अनुसंधान किया जा रहा है. इस शराब तस्कर में संलिप्त माफिया, आपूर्तिकर्ता, परिवहनकर्ता, प्राप्तकर्ता एवं भंडारकर्ता के सम्बन्ध तहकीकात किया जा रहा है.