गोपालगंज: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे मरीज के परिजनों ने जमकर किया बवाल
गोपालगंज के सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे मरीज के परिजनों ने जमकर बवाल किया। अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की गयी और सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गयी। वहीं सूचना पाकर पहुंची सिधवलिया पुलिस ने तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद ने जांच के आदेश दिये हैं।
दरअसल महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव से कुछ लोग एक बीमार महिला को सिधवलिया पीएचसी में लेकर आये थे। जहां महिला के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों को बिना बताए वापस मरीज को प्राइवेट अस्पताल में लेकर गये। इसके कुछ ही देर बाद 15-20 लोग पहुंचे और स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ करने लगे। वहीं इस मामले में स्वास्थ्य प्रबंधक के बयान पर पुलिस ने 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।