गोपालगंज: काउंसलिंग के उपरांत चयन किये गए अभ्यर्थियों के शिकायतों पत्रों के निष्पादन हेतु हुई सुनवाई
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में प्रारम्भिक शिक्षक नियोजन 2019-20 अंतर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं विशेष चक्र के काउंसलिंग के उपरांत चयन किये गए अभ्यर्थियों के सम्बंध में विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों पत्रों के निष्पादन हेतु आज ज़िला परिषद सभागार में जाँच समिति के समक्ष सुनवाई की गयी।
सुनवाई के क्रम में विभिन्न नियोजन इकाईयों में नियोजन के सम्बंध में कुल 102 अभ्यर्थियों ने शिकायत आवेदन पत्र दिया था जिसका ज़िला परिषद सभागार के खुले सदन में दोनों तरफ के पक्ष को ऑन स्पॉट सुना गया एवं विधि सम्मत फैसला लिया गया।
उप विकास आयुक्त के आदेशानुसार इसकी सुनवाई ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान भोजन) साहेब आलम, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी बृजेश कुमार, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) अशोक पांडेय द्वारा की गयी।
आज की सुनवाई में कुछ शिकायतों/परिवादों का निपटारा कर दिया गया एवं कुछ शिकायतों को वीडियो रिकॉर्डिंग से जाँच की जाने की बात कही गयी।
सुनवाई के दौरान प्रखंड नियोजन इकाई के सदस्य सचिव,पंचायत सचिव भी उपस्थित रहे।