गोपालगंज

गोपालगंज: बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गोपालगंज के विजयीपुर थाने के माड़र गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार माड़र गांव में तिलक समारोह के पूर्व संध्या पर रविवार की रात्रि में 11 हजार वोल्टेज तार में लोहे के पाइप सीधा करने के दौरान युवक बिजली की चपेट में आ गया। बिजली का झटका लगते ही युवक झुलस कर नीचे गिर गया। आनन-फानन में स्वजन सीएससी विजयीपुर ले गये। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक का नाम किशन बैठा है जो स्थानीय थाना क्षेत्र के माड़र गांव का संजू बैठा का एकमात्र पुत्र है।

घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को गांव के एक व्यक्ति के यहा तिलक समारोह आयोजित होने वाली थी। इसके लिए एक समियाना के मालिक के कहने पर किशन वहा जाकर समियाना ठीक कर रहा था। किशन समियाना में एक लोहे के पाइप को उठाकर दूसरे लोहे के पाइप में फंसा रहा था कि अचानक ऊपर 11 हजार वोल्टेज वाले बिजली के तार में लोहे का पाइप सट गया। पाइप सटते ही युवक तड़पकर कर झुलस गया और गिर गया। जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर में भर्ती कराया गया। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की सहमति से शव को पोस्टमार्टम न कराकर सोमवार की सुबह उसका दाह संस्कार कर दिया गया।
इकलौते कमाऊ पुत्र की मौत पर परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़।

बता दे की बिजली की चपेट में आये मृत युवक किशन बैठा अपने मां-बाप का एकमात्र कमाऊ पुत्र था। जो घूम घूम कर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक की मां दहाड़ मारकर रो रो कर बता रही थी कि 4 बेटियों के बाद उसका लाल का जन्म हुआ था। पालन पोषण कर लड़के को बड़ा किया कि दुख सुख में उसका लड़का मां-बाप का सहारा बनेगा। किंतु रविवार को समियाना में कमा कर घर पर आकर सोया हुआ था कि फिर समियाना मालिक का लड़का जगा कर फिर उसे काम पर ले गया। जाने के 2 घंटे बाद वह मनहूस घड़ी आई जब लड़का की मौत की खबर सुनीसुनी। मौत की खबर सुनने के बाद मां बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। मां का नाम मंजू देवी है। वही मृतक चार बहनों में एक बड़ी बहन की शादी हुई है तीन बहने कुंवारी है। वही मृतक का पिता संजू बैठा भी मजदूरी कर जीवन यापन करता है। युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!