गोपालगंज: कुशीनगर पुलिस ने यूपी जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
गोपालगंज राजद में उस वक्त हडकंप मच गया जब यूपी जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी हरेन्द्र यादव को कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप हैं की हरेन्द्र यादव राजद का नेता है. जिसने बीते अक्टूबर माह में राजद की संविधान बचाओ न्याय यात्रा में तेजस्वी यादव के गोपालगंज आगमन पर बढचढ कर हिस्सा लिया था. हरेन्द्र यादव गोपालगंज के बिशम्भरपुर थानाक्षेत्र के कालामटिहनिया पंचायत के सल्लेह्पुर का रहने वाला है. यूपी के इस शराब काण्ड से पूर्व गोपालगंज में भी इसके ऊपर शराब के अवैध कारोबार को लेकर उत्पाद विभाग और गोपालगंज पुलिस की इसके ऊपर नजर थी.
उत्पाद विभाग के अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से बताया की अभी तक हरेन्द्र यादव के नाम से उत्पाद विभाग के द्वारा शराब के अवैध कारोबार में नामजद नहीं किया गया है. लेकिन इसी इलाके के कल्पनाथ यादव के द्वारा यूपी की सीमा से बिहार में शराब की तस्करी की जाती थी. जो अभी तक फरारी घोषित है. हो सकता है की हरेन्द्र यादव भी इसी सिंडिकेट का सदस्य हो. जो यूपी और बिहार की सीमावर्ती इलाके में शराब की तस्करी में शामिल हो.
वही गोपालगंज सदर एसडीपीओ विनय तिवारी ने बताया की यूपी पुलिस की सुचना के बाद गोपालगंज के विभिन्न थानों में हरेन्द्र यादव के खिलाफ दर्ज मामले की पड़ताल की जा रही है.
वही राजद से नाम जुटने के बाद गोपालगंज की राजद इकाई में हडकंप मच गया है. शादी समारोह में भाग लेने के लिए जिले से बाहर गए राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रियाजुल हक़ राजू ने सोशल मीडिया के जरिये अपना बयान जारी कर बताया कि हरेन्द्र यादव राजद का नेता नहीं है. वह पार्टी का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है. हो सकता है इसने फेसबुक और व्हात्सप्प के जरिये अपने पार्टी के लोगो पर होर्डिंग्स बनाया हो. लेकिन इसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. राजद जिलाध्यक्ष ने पार्टी को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया है.
बहरहाल हरेन्द्र यादव की गिरफ़्तारी की बाद गोपालगंज में ढाई साल पूर्व हुए जहरीली शराब काण्ड की यादे दोबारा ताज़ी हो गयी है. जिसमे कुल 9 लोगो की मौत हो गयी थी. जबकि आधा दर्जन लोगो की आँखों की रौशनी चली गयी थी. यह घटना नगर थाना के खजूरबानी में 16 अगस्त को 2016 को हुआ था.