गोपालगंज का चर्चित खजुरबानी शराबकांड में 9 दोषियों को पटना हाईकोर्ट ने फांसी की सजा से किया मुक्त
गोपालगंज में चर्चित रहे खजुरबानी शराब कांड में पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को जहरीली शराब से हुई मौत में 9 आरोपियों की फांसी की सजा से मुक्त कर दिया।जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह और जस्टिस हरीश कुमार ने इस मामलें में दायर अपीलों की सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था,जिसे आज सुनाया गया। हाईकोर्ट ने जिन्हें फांसी की सजा से मुक्त किया हैं,उनके नाम छठू पासी,कन्हैया पासी,नगीना पासी,लाल बाबू पासी,राजेश पासी,सनोज पासी,संजय चौधरी, मुन्ना आदि।
अपीलकर्ता की ओर से अधिवक्ता विकास रतन भारती ने बताया कि इस मामलें में कोर्ट ने प्रक्रियात्मक त्रुटियां पायी।जो परस्थितिजन्य सबूत और गवाहियों में एकरुपता नहीं थी।
गौरतलब है कि 15 – 16 अगस्त,2016 को गोपालगंज के खजुरबानी मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हुई और कई लोगों ने अपने आँखों की रोशनी गवांई थी।
इसी मामलें में अगस्त,2016 में गोपालगंज के नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया गया ।पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गोपालगंज के उत्पाद विशेष कोर्ट सह ए डी जे लव कुश कुमार ने 9 अभियुक्तों को फांसी की सजा व चार महिलाओं को उम्र कैद की सजा सुनाई।
उत्पाद विशेष कोर्ट के आदेश के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में इन लोगों ने अपील दायर की।अपीलों पर हाईकोर्ट ने लम्बी सुनवाई कर निर्णय सुरक्षित रख लिया था,जिसे कोर्ट ने आज निर्णय दिया। और इन्हें फांसी की सजा से मुक्त कर दिया ।