गोपालगंज में पानी में डूबने से एक 2 वर्षीय मासूम बच्ची की हुई मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
गोपालगंज के कटेया थाने के राजापुर गांव में पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गयी। मृत बच्ची उमेश साह की दो वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी थी।
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम अंकिता घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान सड़क के दूसरी ओर धान के खेत में लगे पानी में गिर पड़ी। काफी देर बाद ग्रामीणों ने देखा कि अंकिता का सिर पानी अंदर है तथा पैर बाहर निकला है। वहां से निकाल कर परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गये, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। जांच के क्रम में सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने अंकिता को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजन काफी सदमे में हैं। अंकिता की मां सोहिला देवी, भाई मनीष कुमार व बहन मनीषा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।