गोपालगंज के मांझा में डायरिया से एक और व्यक्ति की मौत, घटना के बाद गांव मे पहुंची मेडिकल टीम
गोपालगंज मांझा प्रखंड के दानापुर गांव के दलित बस्ती मे फैली डायरिया से पीड़ित एक और व्यक्ति की मौत हो गयी। डायरिया से हुयी अब तक दो लोगो की मौत के बाद गांव मे दहशत फैल गयी है।
बताया जाता है कि उक्त गांव के दलित बस्ती मे बासी भोजन करने से एक ही परिवार के बारह लोग डायरिया से पीड़ित है। जिसमें डायरिया से पीड़ित बुधन महतो की मौत तीन दिन पूर्व हो गयी थी। वहीं डायरिया से पीड़ित उसके बड़े भाई ढ़ोड़ा महतो 45 बर्षीय की मौत शुक्रवार की रात्रि मे हो गयी। तीन दिनों के भीतर लगातार दो लोगो की मौत के बाद गांव मे दहशत का माहौल बना हुआ है। डायरिया फैलने की सूचना मिलने पर बीडीओ अजीत कुमार, सीओ शाहिद अखतर, चिकित्सा प्रभारी डा. शाहिद नाजमी, डा. नौसाद आलम सहित मेडिकल टीम गांव मे पहुंच कर मामले की जाँच कर रही है। जबकि वहीं स्थानीय लोगो ने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर इलाज नहीं कराने के कारण लोगो की स्थिति बिगड़ रही है।
मौके पर जदयू नेता महमद इबरार, मुखिया पति अशोक साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी आदि ने आथिक सहायता किया। वही गांव में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। गांव में ओआरएस, जिक आदि दवा का वितरण किया जा रहा है। वहीं गांव के लोगों में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है।