गोपालगंज: बाइक के ठोकर लगने से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान आज हुई मौत
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामूसा बाजार के पास दाहा नदी के पुल पर 20 सितंबर को बाइक के धक्के से घायल बाइक सवार की शुक्रवार की सुबह इलाज के क्रम में मौत हो गई। परिजनों द्वारा मृतक का शव कुचायकोट थाने लाया गया। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के मतेया खास गांव निवासी मुनीलाल शाह का पुत्र रामजीत गुप्ता और उसकी पत्नी कांति देवी गोपालगंज से इलाज कराकर 20 तारीख की शाम अपने गांव लौट रहे थे। सासामुसा से गांव के लिए कोई सवारी नहीं मिलने पर पति-पत्नी पैदल ही गांव के लिए निकल पड़े। सासामुसा सेमरा पथ पर दाहा नदी पुल के पास एक बाइक सवार ने पति पत्नी दोनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। इलाज के लिए पति पत्नी दोनों को सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया। जहां रामजीत गुप्ता की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह रामजीत गुप्ता ने दम तोड़ दिया। परिजन रामजीत गुप्ता का शव लेकर कुचायकोट थाने पहुंचे जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
रामजीत गुप्ता की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। रामजीत गुप्ता की मौत की खबर से पूरा गांव शोक में है।