गोपालगंज शहर में होने वाली जाम की समस्या अब होने लगी है विकराल, रेंगते हुए नजर आते है वाहन
गोपालगंज में आये दिन शहर में होने वाली जाम समस्या अब विकराल होने लगी है। यहाँ सुबह से 9 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक ऐसे ही दिनभर वाहन रेंगते हुए नजर आते है।
बताया जाता है की जाम की सबसे ज्यादा समस्या शहर के घोष चौक से अंबेडकर होते हुए कौशल्या सिंह चौक तक है। जबकि अबेडकर चौक से जंगलिया चौक होते हुए पोस्टऑफिस चौक महाजाम की समस्या रोजाना की है। इसी तरह पोस्टऑफिस चौक से लेकर मौनिया चौक होते हुए जादोपुर चौक और नगर थाना चौक सैकड़ो वाहन घंटो जाम में फंसे रहते है।
इस जाम में डीएम, एसपी के वाहन से लेकर एम्बुलेंस तक आज फंस जा रहे है। जाम को छुड़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान लगाये गए है। लेकिन ये कोशिश भी नाकाम साबित हो रही है जाम की समस्या के लिए।
स्थानीय लोगों की माने तो कई सडको पर डीवाईडर नहीं बने होने की जाम की समस्या हो रही है। जबकि जाम की मुख्य समस्या अतिक्रमण है। जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान भी चलाया जाता है। बावजूद इसके जाम की समस्या से अभी तक लोगो को कोई निजात नहीं मिली है।