गोपालगंज में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल में सैकडों छात्र-छात्राओं ने दिखाया अपना दम
गोपालगंजः जिला स्तरीय विद्यालय खेल में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सैकडों की संख्या में छात्र-छात्रा शामिल होकर अपना दम दिखाए। शहर के मिन्ज स्टेडियम में फुटबॉल मैच एवं गोपालगंज क्लब में वॉलीबॉल और बैडमिंटन का आगाज देखते बना। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को बैकुंठपुर, बरौली, कुचायकोट, भोरे, गोपालगंज, हथुआ आदि प्रखंडों की वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं बैडमिंटन में विभिन्न आयु वर्ग विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत दिखाई। अलग-अलग खेलों का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
वॉलीबॉल अंडर-19 आयु वर्ग से बालक डीएवी पब्लिक स्कूल थावे एवं गांधी स्मारक उच्च विद्यालय भोरे के बीच खेला गया। जिसमें लगातार दो गेमों की बढ़त बनाकर भोरे की टीम विजयी रही। जबकि अंडर-19 बालक वर्ग में बैकुंठपुर की टीम रामचंद्रपुर को पराजित की। वही अंडर-17 बालिका वर्ग में गांधी स्मारक उच्च विद्यालय भोरे एवं कुंवारीडीह भोरे के बीच मैच खेला गया। जिसमें कुंवारीडीह की टीम ने भोरे टीम को हराया। जबकि बैडमिंटन में डीएवी पब्लिक स्कूल थावे की श्रेया कुमारी एवं रिया कुमारी विजेता एवं उपविजेता बनी। खेल के निर्णायक अजय मिश्रा, विपिन सिंह, अशोक सिंह, अविनाश सिंह एवं मोहम्मद इसरार थे। जबकि फुटबॉल में बालक वर्ग गांधी स्मारक उच्च विद्यालय भोरे की टीम को 1-0 से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरौली पराजित कर दी। रेफरी मुरलीधर प्रसाद राय, सुनील साह, माधो ठाकुर, दिनेश प्रसाद थे। उधर एथलेटिक्स में 200 मीटर की फाईनल दौड विभिन्न उम्र सीमा में साडिया कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रिया कुमारी, पवन कुमार, दिनेश कुमार साह व राहुल कुमार राम ने जीता। 400 मीटर की दौड अलग-अलग आयु वर्ग में अफरीना खातून, निशा कुमारी, नीतु कुमारी, प्रदीप कुमार, मुन्ना कुमार, अरमान अंसारी ने प्रथम स्थान पाया। 600 मी अंडर-14 में खुशी कुमारी व 800 मी दौड में अंकु कुमारी प्रथम स्थान हासिल की।
मौके पर कटेया-विजयीपुर प्रखंड की बीईओ पुनिता सिन्हा, तकनीकी पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद, ज्योति भूषण सिंह, रमेश चौबे, राजीव कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह व अमीत सिंह आदि की भूमिका रही।