गोपालगंज के पंचदेवरी में पुलिया हुआ क्षतिगस्त, आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा व प्रदर्शन
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा पथ निर्माण विभाग के खिलाफ फूट पड़ा। ग्रामीण प्रखंड मंझरियां-बगहवां मुख्य पथ पर पटोहवां गांव के समीप बारिश से पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि मंझरियां बगहवा मुख्य पथ का निर्माण तीन वर्ष पूर्व कराया गया था। कई पुल -पुलिए भी बनाए गए। लेकिन पहली बारिश में ही पटोहवां गांव के समीप पुलिया पानी में बह गई। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से बगहवां, पटोहवां, मंझरियां, बाराचाप, कुबरही, तेतरियां, निमुईया, गुरियांव, मठिया, बन्हीबारी गांवों का सम्पर्क टूट गया है। इन गांवों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने में 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है की अगर एक सप्ताह के अन्दर समस्या का समाधान नहीं हुआ तब निर्णायक आंदोलन किया जाएगा।
बीडीओ डॉ.आनंद कुमार विभूति ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराने के लिए विभाग को लिखा गया है। जल्द से जल्द समस्या का समाधार हो जाएगा।