गोपालगंज में बिजली के प्लग में चार्जर लगाने के क्रम में युवक को लगा बिजली का करंट, मौत
गोपालगंज में बिजली की करंट से जहा 20 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही इस मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। घटना कटेया के श्यामदास बगही गाँव के हरिया पट्टी टोला की है। मृतक का नाम दशरथ सिंह है। वह श्यामदास बगही निवासी सुखाई सिंह का पुत्र था।
बताया जाता है की आज शनिवार को दशरथ सिंह टोर्चे का बैटरी चार्ज करने के लिए बिजली के प्लग लगा रहा था। इसी दौरान वह नंगे तार की चपेट में आने से बिजली के नंगे तार में चिपक गया। घर वालो को उसके बिजली का करंट लगने की सुचना थोड़ी देर बार मिली। जब घरवालो ने पीड़ित युवक को नंगे तार के साथ अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा। तब बिजली का कनेक्शन काटकर युवक को नंगे तार से छुड़ाकर बाहर निकाला गया। फिर पीड़ित युवक को कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा से चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है।
मृतक का कुछ वर्षो पूर्व ही शादी हुई थी। उसका एक पुत्र भी है। मृतक दशरथ महज 4 दिनों पूर्व विदेश से नौकरी कर घर वापस लौटा था। लेकिन आज उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।