गोपालगंज में बिजली नही रहने से नाराज उपभोक्ता हाथो में लालटेन लेकर पहुंचे बिजली विभाग
गोपालगंज के कई इलाको में पिछले 8 दिनों से बिजली नहीं है। बिजली नहीं रहने से नाराज सैकड़ो बिजली उपभोक्ताओ ने जहा जमकर हंगामा किया। वही अपने हाथो में पुराने लालटेन लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में जमकर बवाल किया।
बता दे की इसके एक दिन पूर्व ही नाराज उपभोक्ताओ ने बिजली कम्पनी के कार्यपालक अभियंता को फूलमाला पहनाकर अपने अपने इलाके में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की थी। सभी उपभोक्ता सदर प्रखंड के तिरबिरावा और उसके आसपास के इलाके के है। प्रदर्शनकारी सबसे पहले अरार मोड़ स्थित नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के कार्यालय पहुचे। यहाँ उन्होंने बिजली अधिकारिओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी और अधिकारिओ के ऊपर बिजली सप्लाई करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
प्रदर्शन कर रहे युवक इमरान अली ने बताया की गोपालगंज में बारिश होते ही जिले के यादोपुर फीडर में कई जगहों पर 8 दिनों से बिजली नहीं है। अभी परीक्षा का समय चल रहा है। छात्रो को पढाई के लिए भी बिजली नहीं मिल पा रही है। इसलिए वे लालटेन लेकर यहाँ आये हुए है। अधिकारिओ की वजह से वे 80 के दशक में जी रहे है। अब डिजिटल युग के ज़माने में वे अँधेरे में रह रहे है। अधिकारी जनता के पैसे से एसी में सोते है। जबकि जनता अँधेरे में रह रही है।
वही इस मामले कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया की बारिश के कारण यह समस्या हुई है। गोपालगंज जिले में जितनी भी मात्रा में बिजली मिलती है। उसे सप्लाई किया जा रहा है। जहा भी फाल्ट आया है वही सिर्फ बिजली नहीं है। बाकि सभी जगहों पर बिजली की सप्लाई की जा रही है।