गोपालगंज: ट्रक में तहखाना बनाकर हो रही थी शराब की तस्करी, ट्रक समेत 40 लाख रुपए का शराब जब्त
गोपालगंज: शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार पुलिस एक्शन में है। ताबड़तोड़ छापेमारी और वाहन चेकिंग अभियान पर जोर दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में कुचायकोट थाना की पुलिस ने सोमवार को एनएच-27 जलालपुर चेक पोस्ट के पास से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। हालांकि कुहासा और अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। शराब ढोने के लिए ट्रक में तहखाना बनाया गया था।
पुलिस ने बताया कि ट्रक से करीब 40 लाख रूपये का शराब जब्त किया गया है। वहीं कुहासा और अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक किसके नाम रजिस्टर्ड है इसकी जांच चल रही है।
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि यूपी-बिहार के सीमा से शराब की खेप पटना भेजी जा रही है। सूचना पर कुचायकोट पुलिस ने एनएच-27 जलालपुर चेक पोस्ट के पास जांच शुरू किया। जैसे ही ट्रक पहुंचा पुलिस ने रोककर जांच की तो करीब 40 लाख का शराब जब्त किया गया। हीं कुहासा और अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि बाहर से ट्रक देखने में खाली लग रहा था। पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ ट्रक में कुछ है। जब पुलिसकर्मियों ने जांच शुरू की तो ट्रक के डाला में तहखाना पता चला। तहखाना में शराब छिपाकर रखी गई थी।