गोपालगंज के कुचायकोट में बाइक सवार युवक को अज्ञात कार सवार अपराधियों ने मारी गोली
गोपालगंज के कुचायकोट थाने के माधोमठ गांव के समीप एनएच 28 पर एक बाइक सवार युवक को कार पर सवार चार बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया। जख्मी युवक नगर थाने के पसरमा गांव निवासी विजय उपाध्याय का पुत्र कीर्ति उपाध्याय है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर से भी डॉक्टरों ने उसे लखनऊ पीजीआई के लिए भेज दिया।
जख्मी युवक ने सदर अस्पताल में पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह शुक्रवार की देर रात कुचायकोट से अपने घर बाइक से लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में माधोमठ गांव के समीप एक कार ओवर टेक कर उसके समीप पहुंची। वह बाइक रोकने का प्रयास कर ही था कि इस बीच कार पर सवार बदमाशों ने उसकी गर्दन में गोली मार दी। गोली मारने के बाद बदमाश उसका पर्स लेकर फरार हो गए।
मामले में खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। कुचायकोट थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।