गोपालगंज के बैकुंठपुर में चोरो का हौसला बुलंद, घर मे घुस कर लाखों के सम्पत्ति पर किया हाथ साफ
गोपालगंज के बैकुण्ठपुर थानाक्षेत्र मे चोरी की घटनाओ के ग्राफ मे आई तेजी के कारण ग्रामीण दहशत मे हैं। आए दिन लोग चोरी की घटना के शिकार हो रहे हैं। तकरीबन दो सप्ताह पूर्व थाना से सटे दिघवा दुबौली के मशहूर बाजार मे एक ही रात सात दूकानो मे चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस नतीजा सिफर रहा। बाइक चोरो की भी पौ बारह रही। दिघवा दुबौली के एक शिक्षक संजय द्विवेदी की बाइक की दिनदहाड़े चोरी कर ली गयी।
इसी कड़ी मे चोरो ने राजापटी कोठी गांव मे वीरेन्द्र साह के घर मे घुसकर बीती बुधवार की रात्रि हजारों रूपये मूल्य के सामान वगैरह की चोरी कर ली। इस मामले मे पीडित के आवेदन देने के वावजूद समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही की जा सकी थी। पिछले दिनो बहरामपुर गांव मे भी चोरो ने एक ग्रामीण को निशाना बनाया था। चोरी की तमाम हुयी घटनाओ मे पुलिस नतीजा सिफर रहा। बैकुण्ठपुर पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। अब तो आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। बैकुण्ठपुर मे चोरी पर चोरी हो जा रही है और बैकुण्ठपुर पुलिस आखिर चुप क्यो है, यह सबसे बरी सवाल खरा कर रहा है ?