गोपालगंज: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में ग्रामीण आवास सहायक गंभीर रूप से हुए घायल
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के रुद्रपुर पंचायत में कार्यरत ग्रामीण आवास सहायक कटेया जमुनहा मुख्य पथ पर सीधरिया मोड़ के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार के दिन रुद्रपुर पंचायत में कार्यरत ग्रामीण आवास सहायक नवीन कुमार गोपालगंज से कटेया आ रहे थे। उसी दौरान कटेया जमुनहा मुख्य पथ पर सीधरिया मोड़ के समीप वे अभी पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे नवीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सहायता से नवीन कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।