गोपालगंज में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक महिला की गिरकर हो गई मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी
गोपालगंज में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक महिला की गिरकर जहां मौत हो गई। वहीं इस मौत के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना थावे रेलवे स्टेशन के समीप की है। मृतका का नाम लालदेई देवी है। वह यूपी के तरैया सुजान निवासी लखदेव गिरी की पत्नी थी।
बताया जाता है कि मृतका लालदेइ देवी अपने अन्य महिला साथियों के साथ गोपालगंज के लछवार धाम में दुर्गा मंदिर में पूजा करने आई थी। पूजा अर्चना संपन्न करने के बाद वह ट्रेन से अपने गांव तरैया सुजान लौट रही थी। इसी दौरान थावे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया। और वह ट्रैक पर गिर गई। जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरपीएफ जवानों ने मृतका के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका यूपी के कुशीनगर जिले के तरैया सुजान की रहने वाली थी।