गोपालगंज मे नल जल योजना में बड़े पैमाने पर धांधली, जांच में दोषी पाए जाने पर एफआईआर के निर्देश
गोपालगंज मे नल जल योजना में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। जिला प्रशासन ने कुचायकोट के बनकटा पंचायत की जांच की। जांच में दोषी पाए गए लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
कुचायकोट के बीडीओ वैभव शुक्ला ने कहा कि अनियमितता के आरोप में पंचायत के मुखिया के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जा सकती है। यहां बनकटा पंचायत के वार्ड नंबर 5 और 6 में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई थी। यहां पर वार्ड और मुखिया की मिलीभगत से नल जल योजना में पैसे की निकासी कई साल पहले ही कर लिया गया था। लेकिन धरातल पर काम पूरा नहीं हुआ था। इसके साथ ही कागजों में ही कार्य को पूरा दिखा दिया गया था।
आज मंगलवार को सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, कुचायकोट के बीडीओ वैभव शुक्ला सहित कई अधिकारी बनकटा पंचायत पहुंचे और यहां पंचायत के सभी वार्डों में चल रहे सात निश्चय योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं की जांच की। जांच में वार्ड नंबर 5 और 6 में नल जल योजना में धांधली की शिकायत सही पाई गई। जिसको लेकर कुचायकोट बीडीओ वैभव शुक्ला ने कहा कि इस मामले में मुखिया की संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ भी एफआईआर की जाएगी।
वही इस मामले में उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि कुचायकोट में सिर्फ बनकटा पंचायत में योजनाओं की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाये जाएंगे उनके खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी करवाई की जाएगी।