गोपालगज के कुचायकोट में बेटी के विदाई की तैयारी कर रहे पिता की करंट लगने से हुई मौत
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर बाबू गांव में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब घर के किनारे एक पेड़ से दातुन तोडऩे के क्रम में पेड़ के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार के संपर्क में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर बाबू गांव निवासी नागेंद्र पाण्डेय की बेटी की शादी हो रही थी। शुक्रवार की शाम बारात आई। शनिवार की सुबह बेटी की विदाई की तैयार चल रही थी। इसी दौरान नागेंद्र पाण्डेय घर के किनारे एक पेड़ से दातुन तोडऩे चले गए। इस पेड़ से ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार का संपर्क हो गया। जिससे पेड़ में करंट प्रवाहित होने लगा। बताया जाता है कि नागेंद्र पाण्डेय ने दातुन तोडऩे के लिए पेड़ की टहनी को पकड़ा वे करंट की चपेट में आ गए तथा उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों के चित्कार पूरा गांव दहल गया। मृतक की पत्नी और बेटी दहाड़ मार कर अचेत हो गईं। घर मे शादी की खुशियों के बीच अचानक चीख चिल्लाहट और चित्कार से माहौल दहल उठा। बेटी की डोली उठाने की तैयारी मे जुटे परिवार को पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी करनी पड़ी।