गोपालगंज के फुलवरिया में अगलगी में दिव्यांग की जिंदा जल कर हुई मौत, दो बच्चियां लापता
गोपालगंज जिला के फुलवरिया थाना क्षेत्र के साहेब छपरा गांव में शनिवार की दोपहर अचानक एक घर में आग लगने से स्व बाबूलाल जायसवाल का दिव्यांग पुत्र हरेराम जयसवाल जिंदा जल गया । इस घटना में लाखों रूपए मुल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ और बीडीओ दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया।
गौरतलब है की अगलगी के घटना के बाद उसकी दो बच्चियां भी लापता है। आग कैसे लगी है इसका अबतक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार साहेब छपरा गांव निवासी हरेराम जयसवाल घर में सोया हुआ था। इसी दौरान घर में अचानक आग धधक उठी। आग को पछुआ हवा का साथ मिला और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया। इस दौरान हरेराम जयसवाल जिंदा जल गया।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री रमण ने बताया कि मृतक की लापता बच्चियों की खोजबीन की जा रही है। मृतक दिव्यांग हरेराम जायसवाल था। बताया गया है कि दिव्यांग अपनी फूस की आवासीय झोपड़ी में रहता था। इसी दौरान शनिवार को झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि मद से उनके भाई अच्छेलाल जायसवाल को 3 हजार रुपए दिए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।