गोपालगंज में पुलिस सप्ताह के तहत एक निजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
गोपालगंज में पुलिस सप्ताह के तहत आज शहर के काली स्थान रोड स्थित निजी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सदर एसडीपीओ ने छात्रों के बीच पुलिस पीपुल्स फ्रेंडली रिलेशनशिपडेवेलप करने की बात कही।
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि 22 फरवरी से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों से पुलिस के साथ मित्रवत व्यवहार करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि लोग पुलिस से डरे नहीं। बल्कि पुलिस को सहयोग करें। पुलिस भी आम आदमी की रक्षा के लिए बनी है। पुलिस हमेशा आम लोगों के साथ फ्रेंडशिप व्यवहार रखती है।
वही कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम से आम लोगों में पुलिस के प्रति धारणा बदली है। और लोग पुलिस से डर के नहीं बल्कि पुलिस के साथ एक फ्रेंडशिप माहौल में बात कर सकते हैं। अपनी समस्याओं का निवारण करा सकते हैं। जिससे पुलिस को काम करने में सहूलियत होगी। और आम आदमी को भी पुलिस के प्रति सम्मान और फ्रेंडली माहौल में। काम करने को मिलेगा।
इस मौके पर सदर एसडीपीओ सहित नगर थाना के इंस्पेक्टर और कई पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।