गोपालगंज में 3 दिनों में ऑक्सीजन लेवल कम होने से 3 मरीजों की मौत हो गई, इलाके में मचा हड़कंप
गोपालगंज में 3 दिनों में ऑक्सीजन लेवल कम होने से 3 मरीजों की मौत हो गई है। इस मौत के बाद गोपालगंज में कोरोना को लेकर एक बार फिर हड़कंप मच गया है। वही 3 मरीजों में भी कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं। जिसकी जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इन तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
बता दे कि अक्टूबर में कोविड के थर्डवेव के आने की संभावना जताई गई है। लेकिन इसके पहले ही गोपालगंज में 3 मरीजों की ऑक्सीजन लेवल कम होने से मौत ने संभावित कोरोना को लेकर लोगों के कान खड़े कर दिये है।
दरअसल 2 दिनों पूर्व माझागढ़ और सदर प्रखंड के फतहा गांव में एक एक मरीज की मौत हुई थी। दोनो मरीजो में ऑक्सीजन लेवल काफी कम था। जिन्हें आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन यहां इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई। जबकि दूसरे मरीज को गोरखपुर मेडिकल रेफर किया गया था। जिसे ले जाने के दौरान ही मौत हो गयी। वही आज भी हथुआ के रेपुरा गांव के एक मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका भी ऑक्सीजन लेवल काफी कम था। जिसकी आज मौत हो गयी।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने लोगों से अपील की है कि लोग घर से बाहर नहीं निकले। भीड़-भाड़ इलाके में जाने से बचें। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क जरुर पहने।
वहीं सदर अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि यहां सदर अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की कोई कमी नही है। बीमारी के लक्षण मिलते ही मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराए।