गोपालगंज में गैस चूल्हे पर चाय बनाने के क्रम में गैस हुआ लीक, युवती के शारीर में लगी आग, झुलसी
गोपालगंज के जादोपुर थाने के दुबे टोला गांव में शनिवार की सुबह चाय बनाने के दौरान एक युवती झुलस कर जख्मी गई। जख्मी युवती हरेन्द्र राम की पुत्री ज्योति कुमारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि शनिवार की सुबह ज्योति गैस-चूल्हे पर चाय बना रही थी। इस चूल्हा जलाया कि गैस लीक करने के कारण उसके शरीर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद वह चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर परिजन दौड़कर उसे बचाने के लिए गए। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। प्राथमिकी उपचार के बाद युवती को डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार वह नब्बे फीसदी जल चुकी है।