गोपालगंज में दिखा गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल, हिन्दू परिवार मनाता है मुहर्रम
गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर थाना के बसहां गांव के हिन्दू वर्ग के स्व. अवध शर्मा के परिवार मे आज मुहरर्म का जश्न है. इस जश्न ने हिन्दू मुस्लिम के बिगड़ते भाईचारे को जीवित बनाने के लिए जान फूंक दिया है, वहीं आपसी एकता के संदेश की जीवंत चित्र भी दिया है. स्व० अवध शर्मा की पत्नी सुशीला देवी पुत्रविहिन थी. सुशीला देवी ने पुत्र की प्राप्ति के लिए रोजा रखने और ताजिया मनाने की मन्नत मांगी. सुशीला देवी ने सिर्फ मन्नत ही नहीं माँगा उसे पूरी श्रधा और नियमो से पूरा भी किया. जिसका उसे फल भी प्राप्त हुआ एक पुत्र के रूप में.
हालाकि पति अवध शर्मा की मौत हो गयी परन्तु आज पूरा परिवार मुहरर्म मना रहा है. दरवाजे पर ताजिया बनवाया गया है. सब कुछ विधि विधान से चल रहा है. गांव के ही मुस्लिम परिवार के लोग मुहरर्म की सारे नियम बताकर सहयोग कर रहे हैं. सचमुच अवध शर्मा का परिवार आज राष्ट्रीय एकता की अद्भुत मिशाल बन गया है. जगदीशपुर पंचायत के मुखिया हरिणरायन सिंह ने इस कार्य में परिवार की पूरी मदद भी किया.