गोपालगंज सदर अस्पताल में जलजमाव, साफ-सफाई की खुली पोल, परिजनों की बढ़ी परेशानी
गोपालगंज सदर अस्पताल के मेन गेट, ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड के आगे जलजमाव है। नाले व बरसात के पानी और शौचालय के पानी से अस्पताल के मरीज परेशान हो रहे हैं। हालाकि बारिश ने जहां अस्पताल की साफ-सफाई का पोल खेलकर रख दिया। वहीं अधिकारियों के द्वारा दिये गये निर्देशों की भी हवा निकल गई। इमरजेंसी वार्ड के गेट के बाहर बजबजाती नालियाें के पानी के बीच पैर रखकर आने जाने पर मरीज मजबूर हैं।
सदर अस्पताल में प्रवेश द्वार पर बारिश और नाले के पानी का जल जमाव हैं। इस के बीच से मरीज और उनके परिजन आ जा रहे हैं। यहां तक सिविल सर्जन और डॉक्टर इसी जल जमाव के बीच अपनी गाड़ी से आते जाते हैं। लेकिन मरीजों की चिंता नहीं हैं। उसी गंदे पानी के रास्ते मरीज और उनके परिजन इमरजेंसी वार्ड में आ और जा रहे हैं।
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन त्रिभुवन नारायण सिंह ने बताया कि अस्पताल के बाहर नाले का पाइप फट गया है और आसपास का मेंन गेट लो लैंड होने के कारण इएले का पानी गेट पर लग जा रहा है। हालाकि मैंने उसे ठीक करने का निर्देश दे दिया है।