गोपालगंज के मीरगंज में 25 वर्षीय किन्नर का शव उसी के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिन बजार में रह रहे कोलकाता निवासी 25 साल की निशा किन्नर की आज सुबह संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. आज सुबह निशा किन्नर का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया. घटना की सुचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है की कोलकाता के दमदम निवासी निशा किन्नर पिता मदन मालाकार अपने 8 किन्नर साथियों के साथ जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिन बाज़ार में एक आर्केस्ट्रा में काम करता था. इसी दौरान कान्गोपी पंचायत के मुखिया श्रीराम सिंह के भतीजा दीपक सिंह से मोहब्बत करने लगा. पिछले साल दीपक और निशा किन्नर ने एक दुसरे के साथ शादी भी कर ली और एक साथ रहने लगा. लेकिन दोनों का प्यार ज्यादा दिन नहीं चला. शादी के बाद आये दिन दीपक निशा किन्नर के साथ मारपीट करता था और पैसे की मांग करता था. बीती रात जब निशा किन्नर किसी शादी से वापस आए तभी दोनों के बिच खूब लडाई झगरा हुआ. आज सुबह जब निशा किन्नर की साथी उसके कमरे में गयी तो वहाँ का नज़ारा देख उसके होश ही उड़ गए. उसने देखा की निशा किन्नर फंदे से लटकता हुआ है. ये देख वह ज़ोर ज़ोर से आवाज़ दे कर सभी को वहां एकत्रित किया. उसके फ़ौरन बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गयी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुच शव को अपने कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. पुलिस निशा किन्नर के साथियों के ब्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छान बिन में जुट गयी है.
निशा किन्नर के साथियों का कहना है की निशा आत्महत्या नही की है बल्कि दीपक सिंह ने ही उसको पहले मार कर मौत का नींद सुला दिया और उसके बाद निशा को पंखे से लटका दिया ताकि हत्या को आत्म हत्या का रूप दिया जा सके.