गोपालगंज में बेख़ौफ़ चोरो का बढ़ा आतंक, चोरो ने एक के बाद एक चार मोबाइल दुकानो में की चोरी
गोपालगंज में बेख़ौफ़ चोरो का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। यहाँ बेख़ौफ़ चोरो ने एक के बाद एक कुल चार मोबाइल दुकान में जहा भीषण चोरी की है। चोरो ने दुकान का शटर तोड़कर कुल तीन मोबाइल शो रूम और दुकान में चोरी की है। जबकि एक और दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया गया है। चोरी की यह वारदात कुचायकोट थानाक्षेत्र के कुचायकोट बाजार और सैमसासामुसा बाजार में हुई है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह जैसे ही ग्रामीण सासामुसा बाजार और कुचायकोट बाजार में घुमने के लिए निकले थे। इसी दौरान लोगो ने देखा की कई मोबाइल दुकान एक शटर का ताला टुटा हुआ है और वह आधा खुला हुआ है। इसके बाद लोगो ने पाया की सासामुसा बाजार में दो मोबाइल शॉप और कुचायकोट में 02 मोबाइल शॉप कुल चार दुकानों में हजारो रूपये नगदी और कीमती मोबाइल की दुकान की गयी है।
एक मोबाइल शॉप में लगे CCTV कैमरे में चोरो की करतूत कैद हो गयी है। जिसके आधार पर पुलिस चोरो की शिनाख्त में जुट गयी है।