गोपालगंज: सरकारी स्कूलों में विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव की तिथि 25 मार्च तक के लिए बढ़ी
गोपालगंज: सरकारी स्कूलों में विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव की तिथि 25 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गयी है। अब इच्छुक बच्चे व अभिभावक 25 मार्च तक जिले के सरकारी विद्यालयों में नामांकन करा सकते हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में पहले से प्रवेशोत्सव के लिए आठ से 20 मार्च तक तिथि निर्धारित थी। अब तक प्राप्त प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। इसे देखते हुए नामांकन की तिथि बढ़ायी गयी है। खासकर छठी व नौवीं कक्षा में नामांकन की संख्या काफी कम है। डीईओ ने बताया कि विभाग का उद्देश्य है कि नए सत्र 2021-22 में सभी विद्यालयों में कैचअप कोर्स शुरू होने से पहले सभी बच्चों का नामांकन हो जाए। उन्होंने बताया कि 17 मार्च तक विभिन्न स्कूलों में 53,511 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है। जिले के सभी स्कूलों से प्राप्त आंकड़ा के मुताबिक कक्षा एक में 31097, कक्षा छह में 3897, कक्षा नौवीं में 743 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है। प्रवेशोत्सव के दौरान कक्षा दो, तीन, चार, पांच, सात व आठ में कुल 18027 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है। वही दिव्यांग श्रेणी में 47 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि अपने स्कूल में कक्षा पांच व आठ में अध्ययनरत बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने व अगली कक्षा में नामांकन के लिए स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करने का आदेश दिया है। ताकि कक्षा छह व नाैवीं में समय से नामांकन हो सके। इसके लिए सभी राजकीयकृत, परियोजना, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, सभी बीईओ व सभी डीपीओ को पत्र भेजा गया है।