गोपालगंज के हथुआ प्रखंड के कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का उद्घाटन
गोपालगंज के हथुआ प्रखंड के कृषि भवन परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का उद्घाटन बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह व जिलाधिकारी अरशद अजीज ने दीप प्रज्वलित कर किया। शुक्रवार को इस मेले का दूसरा और आखरी दिन है। अनुमंडल स्तरीय इस कृषि मेला में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
मेले में 125 कृषि उपयोगी यंत्र क्रय के लिए स्वीकृत करने का आदेश जारी किए गए। मेले का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वेद नारायण सिंह के नेतृत्व में किया गया है। जिसमें हथुआ अनुमंडल के सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकारों एवं किसान भाग ले रहे हैं।
मेले में आए किसानों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक रामसेवक सिंह ने कहा कि बिहार सरकार आज सबसे ज्यादा पैसा कृषि विभाग में खर्च कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिलता रहें। किसानों को नए नए कृषि यंत्रों से खेती करने व नए तरीके से खेती करने के लिए हर पंचायत में कृषि सलाहकार की नियुक्ति की गई है। किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर सीधा उनके बैंक अकाउंट में सब्सीडरी का पैसा पहुंच रहा है। इस कृषि मेला में किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर खेती के नए नए तरीके सीखने चाहिए। साथ ही कृषि हेतु यंत्रो की खरीद करनी चाहिए। जिससे राज्य के सभी किसान उन्नति कर सके। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को कृषि विभाग में कोई भी परेशानी हो वह संपर्क करें। विभाग के किसी पदाधिकारी को गलती पर कार्रवाई की जाएगी।
मेले में अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार सीओ, विपिन कुमार सिंह, परियोजना निदेशक भूपेंद्र मणि त्रिपाठी,उप निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकारों एवं किसानों ने भाग लिया।