गोपालगंज: माले पार्टी के नेताओं ने बसडिला में हुए अंकित हत्याकांड के पीड़ितों से की मुलाकात
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के बसडिला में हुए अंकित हत्याकांड के बाद राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को माले पार्टी के दर्जनों नेता पीड़ित के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों ने घटनास्थल को अंकित के नाम से नामकरण करने तथा पीड़ित के परिवार को 25 लाख का मुआवजा देने तथा एक सरकारी नौकरी देने की मांग की।
परीजनों से मिलने के बाद नेताओं ने बसडीला बाजार में एक सभा को संबोधित किया और पीड़ित परिवार के द्वारा की जा रही उक्त मांगों को समर्थन देते हुए कहा की पार्टी इस मामले को लेकर सदन तक आवाज उठाएगी ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसके लिए माले पार्टी ने भी संघर्ष करने का आश्वासन दिया।
माले नेताओं में इंद्रजीत चौरसिया, आजाद शत्रु, अमरजीत कुशवाहा , सुभाष सिंह, संजय सिंह तथा रामनाथ राम, सोहिल्ला गुप्ता, विद्या सिंह कुशवाहा, मौजूद रहे।