गोपालगंज में बिती रात धूल भरी तेज आंधी और बारिश से मौसम हुआ सुहाना
गोपालगंज में तेज आंधी के साथ बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मंगलवार सुबह करीब चार बजे अचानक तेज आंधी चलने लगी और फिर गरज से साथ बारिश होने लगी. तेज और धूल भरी आंधी के कारण कई घरों के शीशे भी टूट गये और साथ ही जिला में कई जगहों बड़े एवं पुराने पेड़ गिरने की भी खबर है. फिलहाल कहीं से भी नुकसान की खबर नहीं है.
अचानक आई आंधी और तेज बारिश से गोपालगंज के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई और पुरे इलाके में अंधेरा छा गया. गोपालगंज के अलावा बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज आंधी और बारिश की खबर है. इन जिलों में 6 बजे से 9 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के बाद गोपालगंज के तापमान में गिरावट महसूस किया गया.
इससे पहले सोमवार को मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में पटना, गया, पूर्णिया एवं भागलपुर में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने सहित वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने अथवा धूल भरी आंधी आने की संभावना जतायी गयी थी.