गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी का निर्देश, कैंप लगाकर 3 दिन में होगा समस्याओं का निदान
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निदेशानुसार कैम्प लगाकर जिले की पंचायतों में पदाधिकारियों द्वारा जन शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त कर त्वरित समाधान किया जायेगा। इस क्रम में कुचायकोट प्रखंड में आवेदन संग्रहण के लिए सभी पंचायत सरकार भवनों में पंचायत शिशवॉं, तिवारी मटिहनियॉ, टोला सिपाया, दुर्ग मटिहनियॉं, सलेहपुर और बलिवन सागर में कैम्प का आयोजन किया गया है ।
आज बुधवार को उचकागॉंव प्रखंड में भी सभी पंचायत सरकार भवनों पर आवेदन संग्रहण कैम्प का आयोजन किया गया है। उचकागॉंव के पंचायत परसौनी खास, दहीभाता, छोटका साखे, हरपुर, त्रिलोकपुर, जमसड़, झिरवां, लुहसी, नवादा परसौनी, साखे खास, बैरिया दुर्ग, उचकागॉव, बलेसरा और बंकिखाल पंचायतों में आवेदन संग्रहण कैम्प लगेगा। जिसमें सभी पंचायतों के शिकायतकर्ता, ग्रामीण अपनी समस्याओं से सम्बंधित आवेदन देकर सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी प्रकार की योजनाओं यथा खाद्य सुरक्षा अंतर्गत राशन, आवास योजना, पेंन्शन योजना, मनरेगा, दाखिल खारिज, नली गली एवं स्वच्छ पेय जल नल जल योजना आदि से संबंधित समस्याओं का निवारण करा सकते हैं।
उक्त शिकायतों का निवारण के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा तीन दिनों की समय सीमा निर्धारित की गयी है।