गोपालगंज में ब्लोरो एव बाईक की आमने सामने की टक्टर में एक व्यक्ती की मौत, दो लोग घायल
गोपालगंज जिला के विजयपुर थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के समीप बोलेरो एव मोटर साइकिल की आमने सामने की टक्टर हो गयी जिसमे मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हो गयी वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर असपताल में चल रहा है.
घटना के बारे में बताया जाता है की यूपी के कुशीनगर जिला के पटहेरवा थाना क्षेत्र के नरहवा गाँव निवासी भूटेली राजभर का पुत्र रामजी राजभर अपने दो मित्रो पटहेरवा थाना क्षेत्र के ही बदुराव गांव निवासी मनोज गोड़ एव हरि नरायण के साथ तीनो एक मोटर साइकिल पर सवार होकर हरि नरायण की लड़की के लिए लडका देखने जा रहा था. जब इनकी मोटर साइकिल गोपालगंज जिला के विजयपुर थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के समीप पहुची तभी अचानक उलटी दिशा से आ रही बोलेरो से आमने सामने की टक्टर हो गयी. जिससे तीनो मोटर साइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना मिलते ही विजयीपुर पुलिस मौके पर पहुच तीनो को विजयीपुर पीएचसी लाया जहां ईलाज के दौरान रामजी राजभर ने दम तोड़ दिया. जबकि दोनों घायलो को गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया.