गोपालगंज

गोपालगंज: बेटियां संकल्प एवं शपथ लें कि दहेज लोभी ससुराल वालों के घर मैं नहीं जाऊंगी – डिएम

गोपालगंज ही नहीं बल्कि पूरे बिहार की बेटियां संकल्प एवं शपथ लें कि दहेज लोभी ससुराल वालों के घर मैं नहीं जाऊंगी। गुरुवार को जल जीवन हरियाली मद् निषेध तथा बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी समारोह में फुलवरिया पहुंचे जिलाधिकारी अरशद अजीज ने स्कूली छात्राओं को दिया।

उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश भर में आगामी 19 जनवरी को 16000 किलोमीटर में मानव श्रृंखला का निर्माण होगा। जो 11:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक रहेगा। उन्होंने इस मानव श्रृंखला की सफलता के लिए समारोह में उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि इस महायज्ञ को आपके द्वारा सफल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर के शराबी व्यक्ति को शराब पीकर आते समय घर में प्रवेश ना होने दें। बिहार में शराब बंदी की सफलता पर देश के दूसरे राज्यों के पदाधिकारी आकर स्टडी कर रहे हैं। हमारा बिहार खुशहाल एवं लोकप्रिय प्रदेश है। उन्होंने उपस्थित लोगों को निजी जमीन में भी तलाब का निर्माण कराने का अपील किया साथ ही जल संरक्षण के लिए निर्माण कराये जा रहे सोख्ता एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे पौधें पर विचार विमर्श करते हुए सरकारी तथा गैर सरकारी एजेंसियों का सहयोग करने के लिए कहा। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति 5-5 फलदार एवं हरा पतादार छायादार वृक्ष का पौधा अवश्य लगाएं। अंत में उन्होंने समारोह की सफलता के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!