गोपालगंज के गोपालपुर में दो पशु तस्करों धराये, ग्रामीणों ने जमकर की धुनाई
गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाने के अंतर्गत एक पिकअप वैन से तस्करी कर पशुओं को ले जा रहे दो तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़कर बुधवार देर शाम जमकर धुनाई किया है । धुनाई करने के बाद ग्रामीणों ने तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े पशु तस्कर गोपालपुर थाने के अहिरौली-दुबौली तकिया टोला बारी टोला गांव का रुस्तम मियां व मकसूद मियां हैं।
घटना के बारे में पता चला है बुधवार की देर शाम गोपालपुर थाने सोनहुला चंद्रभान गांव के सामने पशुओं से लदी एक पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में धक्का मार दिया। आपस में टक्कर होने से पिकअप वैन पास के ही खेल मैदान में पलट गई। वैन पलटने वाले मैदान में में नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। उस मैच को देखने के लिए लोगों का हुजूम मैदान के आस-पास लगा हुआ था । पिकअप पलटने के घटना होने के बाद मौजूद ग्रामीण तुरंत दौड़ कर वहां पहुंचे जहाँ पिक-अप वैन में पशुओं को लादे देख सभी ग्रामीण भड़क गये और उन्होंने दोनों पशु तस्करों की जमकर धुनाई कर दी. मारपीट होने से दोनों तस्कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पिकअप पर आधा दर्जन पशु लादे गए थे। थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने दोनों तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।