गोपालगंज: 17 मई तक थानों में आए भूमि विवाद को निपटाने का जिला पदाधिकारी ने दिया निर्देश
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा राजस्व, आपदा, भू-अर्जन, विकास, सामान्य शाखा, सामाजिक सुरक्षा एवं नगर परिषद के कार्यों की क्रमवार विधिवत समीक्षा बैठक की गयी।
संबंधित बैठक में विभाग वार अद्यतन प्रगति हो रहे विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजस्व विभाग के विभिन्न सरकारी परियोजना के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु समयबद्ध अवधि में अपर समाहर्ता को निर्देशित किया गया, साथ ही इस संदर्भ में संबंधित अंचल अधिकारियों एवं राजस्व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
विवाद संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को थानावार समीक्षा कर दिनांक 17 मई 2023 तक भू विवाद निपटारा कराने का निर्देश निर्गत करने हेतु अपर समाहर्ता को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार दाखिल खारिज के मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता गोपालगंज एवं हथुआ के साथ समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने पंचायत शाखा में दिए गए टाइमलाइन में कृत कार्य प्रगति की पृच्छा की गई साथ ही। कुऑं के जीर्णोद्धार के कार्यकलाप की विस्तृत जानकारी ली गई। जिला पदाधिकारी ने कुऑं के जीर्णोद्धार के तरीके में आवश्यक बदलाव के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिया गया कि गांव में जहां नाला नहीं बन सकता है। वहां सोख्ता निर्माण पंचायत वार प्लानिंग कर कितने निर्माण की आवश्यकता है का रिपोर्ट तैयार करने और निर्मित सोख्ता का रंग रोगन करा कर उस पर स्वच्छता का स्लोगन लिखने के निर्देश दिए।
महिला हेल्पलाइन एवं बाल संरक्षण में कन्या विवाह योजना, परवरिश ,विधवा/ तलाकशुदा महिला आदि के योजनाओं के लाभ का विस्तृत ब्यौरा जिला पदाधिकारी द्वारा लिया गया और आवश्यक निर्देश दिए। नगर परिषद द्वारा कराई जा रही नालों की साफ-सफाई ,प्लास्टिक बैग निस्तारण आदि की अद्यतन जानकारी लेकर निश्चित समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण को जैविक खाद निर्माण के लिए गंडक नदी के किनारे के गांव के लोगों को प्रशिक्षण देकर जैविक खाद निर्माण कराने की दिशा में शीघ्र पहल करने के निर्देश दिए।
सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा विजयीपुर, बरौली ,कटेया, भोरे, कुचायकोट, गोपालगंज आदि प्रखंडों में अत्यधिक अस्वीकृत आवेदनों को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को पुनः जांच करने के निर्देश दिए।
वहीं वृद्धजन की भी अस्वीकृत आवेदनों को पुनर जॉंच कर अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए साथ ही जिला जन संम्पर्क कार्यालय के माध्यम से इन सभी लाभ की योजनाओं के बैनर सभी प्रखंडों में लगवा कर और पंम्पलेट के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा के लाभुकों के लिए विस्तृत जन जागरूकता कराने के निर्देश दिए।
स्वरोजगार के लिए अल्पसंख्यक कल्याण के माध्यम से दिए जा रहे लोन की पृच्छा की गई और जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि लाभुकों द्वारा किए गए व्यवसाय और क्लस्टर निर्माण करें जिसका जिला पदाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने की मंशा अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी से जाहिर की गई।