गोपालगंज पहुंचे जन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलरेज होदा, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया बैठक
गोपालगंज शहर के एक होटल में जन संघर्ष दल की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अथिति जन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलरेज होदा थे। बैठक की अध्यक्षता अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया ने किए। बैठक में पार्टी के अब तक के कामों और बीते विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इसके अलावा पार्टी को ज़िले और पूरे राज्य में मजबूत करने की बात हुई साथ ही बैठक में मौजूद पार्टी के सभी शीर्ष पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक आवाज़ में अगले विधानसभा चुनाव में और मजबूती से चुनाव लड़ने का संकल्प लिया।
जन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलरेज होदा ने बैठक के दौरान पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जरूरत है अधिक से अधिक रोजगार युवाओं को मिले। इसके लिए सरकार समुचित व्यवस्था करें। गुलरेज होदा ने यह भी कहा कि वर्तमान परिवेश में युवाओं को बढ़-चढ़कर राजनीति में हिस्सा तो लेनी ही चाहिए साथ ही साथ युवाओं को चाहिए कि दूसरों को भी राजनीति के लिए प्रेरित करें। रोजी रोजगार कैसे सभी वर्गों के युवाओं को मिले इसके लिए विशेष प्लान करने की भी जरूरत है।
मौके पर नूरुल अमीन खान, सगीर अहमद, राजेश पासवान, आनंद यादव, राजेश सिंह, नंदलाल महतो, इफ्तेखार अलम, शेख मुमताज, जफर आलम, नौशाद अली एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।