गोपालगंज के मांझा में आमने सामने बस और क्रेन में हुई टक्कर, बस में सवार 50 यात्री बाल बाल बचे
गोपालगंज: राजस्थान से पूर्णिया जा रही यात्री बस मांझागढ़ थाना क्षेत्र झझवा के समीप उच्च पथ 28 पर विपरीत दिशा से आ रही क्रेंन से टकरा गई, बस में करीब 50 सवारी सवार थे। बस के यात्रियों को हल्की चोट लगी थी। कोई भी यात्री हताहत नही हुए। घटना होने का मुख्य कारण यह था कि एक दिन पूर्व इसी जगह ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसके बाद क्षतिग्रस्त ट्रक सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। विपरीत दिशा से आ रहा क्रेंन क्षतिग्रस्त ट्रक से साइड लेते हुए आगे जा रही बस को साइड देते हुए भाग रहा था। इसी बिच पूर्णिया जा रही बस से टकरा गया।
जानकारी के अनुसार जयपुर से पूर्णिया जा रही मां लक्ष्मी यात्री बस एवं महमदपुर से गोपालगंज आ रही क्रेन झंझवा गांव समीप एनएच 28 पर टकरा गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों को क्षति पहुंचा। गनीमत इसी बात की रही कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट नहीं पहुंची। बस में सवार आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटें आयी। दुर्घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को हाईवे से अलग हटाया तथा बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर पूर्णिया के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर किया है। इस घटना में घायल बस चालक फिरोज खान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।